Maharajganj

दो पक्षों में जमकर चटकी लाठियां, 16 लोग हुए जख्मी,8 की हालत गंभीर.

  • दो पक्षों में जमकर चटकी लाठियां, 16 लोग हुए जख्मी,8 की हालत गंभीर.
  • रतनपुर सीएचसी से हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: नौतनवां थाना क्षेत्र के कजरी गांव में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई इस दौरान दोनों पक्षों से कुल 16 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को ईलाज के लिए रतनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद आठ लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कजरी में ग्राम समाज की जमीन को लेकर वर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान के समर्थकों में मारपीट हो गई। दोनों तरफ से जमकर लाठियां चटकी।

जिसमें दोनों पक्षों से 16 लोग चोटिल हो गये, सभी को ईलाज के लिए रतनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद आठ लोगों को घर भेंज दिया गया। परंतु राम अचल पुत्र पियारे (60) मुनि राम पुत्र रघुनाथ (58) विश्वनाथ पुत्र छांगुर(55) जयकरन पुत्र रामसमुझ (40) गिरधर पुत्र चिन्नी (37) व विकास पुत्र धर्मेन्द्र 13 वर्ष की हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

डाक्टर अखिलेश यादव ने बताया कि मारपीट में 16 लोग घायल हुए थे आठ लोगों का ईलाज कर उन्हें घर भेंज दिया गया। और आठ लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!