दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज
दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज रतनपुर.
- बीईओ आनंद कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों का किया स्वागत.
- पूर्व माध्यमिक विद्यालय विषखोप की छात्राओं ने, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से कार्यक्रम का आगाज किया.
- मुख्य अतिथि ने द्वीप प्रज्ज्वलित, सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व हरी झण्डी दिखाकर खेल का किया शुभारंभ.
नौतनवां ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय विषखोप के प्रांगण में सोमवार को दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतयोगिता का जोरदार आगाज हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नौतनवां ब्लाक वीईओ आनन्द कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार गौतम व रामाज्ञा यादव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप मे आए ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद यादव ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं हरी झण्डी दिखाकर बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय विषखोप की छात्राओं ने सरस्वती बन्दना एव स्वागत गीत व शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। संकुल स्तर पर विजेता टीम खिलाडियों ने 100,200, मीटर दौड, कबड्डी, खो खो, वाल थ्रो, भाला क्षेपण आदि खेलों मे बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय, मंत्री मनौव्वर अली, कोषाध्यक्ष चन्द्रभान प्रसाद, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मंत्री रविप्रकाश, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अतुल पटेल, मंत्री अरूण कुमार पासवान, पूर्व वरिष्ठ समनवयक दिनेश कुमार त्रिपाठी, एआरपी संयुक्ता सिंह, विनय सिंह, मिथिलेश पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, संदीप वर्मा, सहयोगी शिक्षक यशोदानन्द भारती,शैलेन्द्र नायक, मारकण्डे त्रिपाठी, राकेश वाल्मीकि, शैलेश भारती, राजेश्वर सिंह, अभिनव पटेल, अनिल सिंह, कृष्णपाल चौधरी, रवि कन्नौजिया, अजय कुमार, अजय कुमार सिंह, राजेन्द्र शर्मा, सरोज कुमार यादव, ओमकार नाथ वर्मा, संदीप सिंह, हरिप्रीत सिंह, हरी त्रिपाठी, मनोज कुमार यादव, कमलानन्द शुक्ल, उमेशचन्द्र यादव, उमेश दिवाकर, कृपाशंकर सिंह, सौरव द्विवेदी, विपिन मिश्र, रविकान्त, पियूष सिंह, आशुतोष सिंह, रामविलास चौधरी, चन्द्रभानु, संजय जयसवाल, वृजेश पटेल, सुमन गुप्ता, विजय लक्षमी त्रिपाठी, अवधेश त्रिपाठी, गुड्डू, शिवशंकर मद्धेशियाि, सिद्घनाथ सिंह, विवेक, “मुख्य निर्णायक” सुनील सिंह क्रान्ती, अश्वनी कुमार भण्डारी, राजवीर चौधरी, अनुज चौधरी, रमेश यादव, महेन्द्र यादव, बलवन्त सिंह, गिरिजेश, उमेश कुमार, मणीकान्त, योगेश वाल्मिकि, शशांक शेखर त्रिपाठी, चन्देश कुमार, वीआरसी आपरेटर यशवन्त चौधरी, शिवम, परिचारक सुजीत चौधरी, नरीन्द्र चौधरी, अलोक कुमार सहित तमाम विद्यालय के शिक्षक अभिभावक व छात्र मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.