दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन.
दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
- जवाहर लाल पीजी कॉलेज विजेता और कौशल किशोर महाविद्यालय बागापार उपविजेता बना.
महराजगंजl जवाहरलाल नेहरू स्मारक पी. जी. कॉ. महराजगंज के क्रीड़ा प्रांगण में दो दिवसीय अन्तरमहाविद्यालिय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया l समापन मैच जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज और कौशल किशोर तेज प्रताप महाविद्यालय बागापार के बीच खेला गया, जिसमें जवाहर लाल नेहरू पी जी कालेज महराजगंज की टीम ने कप्तान नेहा, मुस्कान, दिव्या, पायल, मीरा, पूजा, और शिवानी के बेहतरीन खेल से कौशल किशोर तेजप्रताप बागापार की टीम 32/22 से हराकर विजेता बना l बगापार की ओर से स्वाति सीमा दीक्षा ज्योतिर्लिंग का कमलेश और गुलशन जहां ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया l आज खेले गए फाइनल से पूर्व सेमीफाइनल मैच में जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज की मीरा, पूजा, पायल, मुस्कान, व शिवानी के बेहतरीन खेल से सोनपती महिला महाविद्यालय महराजगंज को 41/7 से हरा दिया l सोनपती महाविद्यालय की ओर से कामना यादव, मनीषा, नूरा ने अच्छा प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली l दूसरे सेमीफाइनल मैच में कौशल किशोर तेजप्रताप बागापार की टीम ने गुलशन जहां स्वाति, कमलेश, के शानदार खेल की बदौलत सरदार पटेल बालिका पीजी कॉलेज परतावल को 36/15से हरा दिया l परतावल की टीम की कप्तान आशा यादव खिलाड़ी मधु यादव ज्योति सिंह व रंजना रावत ने शानदार प्रदर्शन किया परंतु अपनी टीम को विजय न दिला सकी l समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट ने किया, उन्होंने कहा कि महिला कबड्डी को बढ़ावा दिया जाना चाहिए इससे महिलाओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभा उभरकर सामने आती है l मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि खेल से छात्राओं को जुड़े रहना उनके लिए भविष्य में सुखदायक होता है इस दिशा में प्रयास करके सरकारी ओहदे को प्राप्त किया जा सकता है l कबड्डी शुद्ध ग्रामीण परिवेश का खेल रहा है, और आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बना लिया हैl महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिग्विजय नाथ पांडेय ने कहा कि कबड्डी के खेल में छात्राओं की ओर से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है उनके अंदर छुपे ऊर्जा का प्रमाण हैl विजेता और उपविजेता टीम के कप्तान क्रमशः नेहा व सीमा को मुख्य अतिथि ध्रुव कुमार त्रिपाठी डॉ बलराम भट्ट और प्रोफेसर दिग्विजय पांडे ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया l सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित/पुरस्कृत किया गया lप्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से पर्यवेक्षक के रूप में डॉ प्रवीण कुमार मिश्र और अजीत सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता में कुल 11 टीमो ने हिस्सा लिया l कौशल किशोर तेजप्रताप बागापार के प्राचार्य डॉ प्रेमचंद पटेल पूर्व प्राचार्य प्रो. उमेश प्रसाद यादव, डॉ अजय कुमार मिश्र पूर्व मुख्य नियंता राहुल कुमार सिंह, मुख्य नियंता डॉक्टर अक्षय कुमार, डॉ राणा प्रताप तिवारी क्रीड़ा सचिव अपर्णा राठी, डॉ प्रशांत पांडेय, डॉ मिथलेश चौधरी, छट्ठू यादव, डॉ अशोक वर्मा, डॉ विजयआनंद मिश्र, गुलाब चंद्र, डॉ पीयूष जायसवाल, डॉ. ज्योत्सना पांडे, प्राची कुशवाहा, डॉ नेहा शिवानंद सिंह, डॉ सिद्धार्थ शुक्ला, डॉ शांतिशरण मिश्र सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थिति रहें। रेफरी के रूप में डॉ शेषनाथ, गोरख गुप्ता, विवेक वर्मा एनुद्दीन आदि ने अपनी जिम्मेदारी पूर्ण दायित्व का बखूबी निर्वहन किया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.