देखें Video….ईओ दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में न0पं0 परतावल एवं न0पं0 चौक में चला विशेष सफाई अभियान

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.
आपको बता दें कि नगर विकास मंत्री ए 0के0 शर्मा के दिशा निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) 2.0 अभियान की शुरुआत पुरे प्रदेश में हो चुकी है. इसी क्रम में महराजगंज जिले में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, के आदेशानुसार एवं अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा, के निर्देशन में जनपद महराजगंज के समस्त निकायों में स्वच्छ भारत मिशन( नगरीय) 2.0 के अंतर्गत 1 फरवरी से अगले 2 माह 31 मार्च 2023 तक” 10 तक डोर टू डोर सघन स्वच्छता अभियान” का आरंभ किया गया.
इस अभियान को सफल बनाने के लिए अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने नगर पंचायत के लिपिक एवं कर्मचारियों तथा सफाई मित्रों के साथ नगर में रैली निकाल के डोर टू डोर सघन सफाई अभियान की शुरुआत की तथा लोगों से यह अपील की कि कूड़े को नगर पंचायत के डब्बे में ही डालें तथा नगर पंचायत के गाड़ी आने पर कचरे के डब्बे को उस गाड़ी को दे.
कूड़े को इधर उधर ना फेंके जिससे की गंदगी बढ़ने पर बीमारी बढ़ने का खतरा रहता है. जागरूकता रैली में विभिन्न प्रकार के नारों के साथ जैसे कि “सफाई अपनाना है बीमारी दूर भगाना है” कर्मचारियों ने इस प्रकार के नारे लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया.
इस अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह तथा उनके सहयोगी नगर पंचायत के कर्मचारी गण लगातार लोगों से यह अपील कर रहे हैं कि कूड़े को एकत्रित करके और उसे नगर पंचायत की गाड़ी को ही दें, सरकार द्वारा चलाए गए इस सफाई अभियान में अपनी भागीदारी निभाकर महत्वपूर्ण योगदान दें.
स्वच्छ भारत अभियान के मौके पर नगर पंचायत परतावल में मोहनलाल लिपिक, शिवम, अनूप, देवेंद्र, दीपक, सर्वेश, आनंद, अमित, विनय, सूरज तथा नगर पंचायत चौक में मनोज यादव लिपिक, मोहन, चंदन, मनोज पटेल, अनुप सिंह, परमात्मा, अर्जुन, तथा नगर पंचायत के सभी सफाई मित्र एवं कर्मचारी गण इस महा सफाई अभियान के मौके पर उपस्थित रहे.