दुबई में पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन के हाथों सम्मानित किये गये, महराजगंज के होम्योपैथ चिकित्सक डॉक्टर हेमंत श्रीवास्तव.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.
- दुबई के जे डब्लू मैरीयट होटल में होम्योपैथी विश्व सम्मेलन में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने किया सम्मानित.
- विश्व सम्मेलन में डॉ हेमंत श्रीवास्तव के होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति की जमकर हुई तारीफ.
दुबई के जे डब्लू मैरीयट होटल में होम्योपैथी के विश्व सम्मेलन का आयोजन बर्नेट होम्योपैथी द्वारा हुआ जिसमें देश विदेश के क़रीब सैकड़ों होम्योपैथिक चिकित्सकों का जमवडा हुआ l उक्त सम्मेलन में महराजगंज जनपद के जाने माने होम्योपैथिक चिकित्सक विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर हेमंत श्रीवास्तव ने भी अपना एक व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसका सभी ने जमकर सराहना की l
तो वही विश्व सम्मेलन में डॉ हेमंत श्रीवास्तव होम्योपैथिक के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरूद्दीन खान द्वारा ट्रॉफी एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में 25 देशों के साथ साथ भारत के भी कई नामी गिरामी होम्योपैथ चिकित्सक सम्मिलित हुए l उत्तर प्रदेश से डा हेमन्त श्रीवास्तव को भी आमंत्रण मिला था , कार्यक्रम में होम्योपैथी को जन जन में पहुँचाने हेतु चर्चा भी हुई जिसमें कई चिकित्सकों ने अपने अपने अनुभव व व्याख्यान को प्रस्तुत किया l
उक्त सम्मेलन में डॉक्टर हेमंत श्रीवास्तव ने भी पथरी और इसकी रोकथाम विषय के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से समझाया जिसकी सभी चिकित्सकों ने ख़ूब सराहना की, मालूम हो कि डॉक्टर हेमन्त श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के एक जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सक हैं और उन्होंने विश्व का सबसे बड़ा पथरी होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति से गिराने का काम किया है, इनको उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार के द्वारा पूर्व में सम्मानित किया जा चुका है l
इस आयोजन में जर्मनी, अमेरिका,रूस ,फिलीपींस ,बांग्लादेश, दुबई लंदन,फ़्रान्स भारत आदि देशों से होम्योपैथ के चिकित्सकों ने भाग लिया और अपनी अपनी राय को सम्मेलन में रखा l कार्यक्रम के मुख्य आयोजक नीतीश चन्द दूबे ने कहा भारत को जल्द ही विश्व गुरु बनाया जाएगा !
इस सम्मेलन में भारत से सांसद मनोज तिवारी, सांसद व फिल्म स्टार दिनेश यादव उर्फ़ निरहूवा, भोजपुरी ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह क्रिकेटर श्री सांत ,पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह पूर्व भारतीय क्रिकेटर ,आर पी सिंह ,एक्ट्रेस मंदिरा बेदी, डॉक्टर राम जी सिंह , डा . यम. के साहनी डा बी.एन सिंह ,डा .एस .यम सिंह , डा . उमंग खन्ना, डा .डएलन उल्लेमन ने भी हिस्सा लिया l
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.