Maharajganj

दिसम्बर माह के बेतन के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दिसम्बर माह के बेतन के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी, नौतनवां ब्लाक अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पाण्डेय के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन.
  • जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने दिया आश्वासन, शिक्षकों के खाते जल्द होगा बेतन पोस्ट.

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी एवम्ं जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र व नौतनवां ब्लाक अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पाण्डेय के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी महराजगंज से मिल कर जनपद महराजगंज के करीब 1800 शिक्षकों के एनपीएस फॉर्म न भरने अथवा प्रान नंबर एलॉट न होने के कारण दिसंबर माह में वेतन भुगतान में आ रही दिक्कतों के संबंध में पत्र दे कर सभी शिक्षकों का वेतन शीघ्र भुगतान करने की मांग किया है जिस पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने आश्वासन दिया कि दिसंबर माह का वेतन शीघ्र भुगतान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी से कहा कि आप सभी कैंप लगाकर जनपद के सभी शिक्षकों का एनपीएस फॉर्म भरवा लें जिससे सभी का प्रान नंबर एलॉट हो जाए जिससे भविष्य में कभी बेतन भुगतान करने किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्तपन्न ना हो। दिसंबर माह का वेतन जल्द ही शिक्षकों के खाते मे पोस्ट कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह नौतनवां ब्लाक अध्यक्ष राघवेंद्र पांडेय, ब्लाक मंत्री मनौवर अली, अजय कुमार सिंह, उमेश चन्द्र यादव, नौतनवां ब्लाक कोषाध्यक्ष चन्द्रभान प्रसाद, रवि प्रकाश कन्नौजिया, कृष्णपाल चौधरी, मार्कण्डेय त्रिपाठी, राकेश कुमार वाल्मिकी, संजय जयसवाल, दीपक सिंह, कंचनलता सिंह, चन्द्रभानु, रामबेलास चौधरी, कमलानन शुक्ल, राकेश तिवारी, अखिलेश, जयप्रकाश, रामनयन चौहान, रविकान्त, जितेन्द्र मिश्रा, माधुरी श्रीवास्तव, सुनीता कुमारी, सुमन गुप्ता, इन्दू जायसवाल, रीता कुमारी, अजीत कुमार सिंह, सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे ।

हिन्दमोर्चा ब्यूरो चीफ गिरधर सिंह/संवाददाता विकास साहनी की रिपोर्ट.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!