दिव्यांग शिक्षक द्वारा रचित व मंचन कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश
दिव्यांग शिक्षक द्वारा रचित व मंचन कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.
- नेत्रदान महादान लघु नाटिका का मंचन में देश भक्ति की गीत के बीच का दृश्य.
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेलवा में तैनात शिक्षक डा. प्रभू नाथ गुप्ता ने बताया कि भारत जैसे विशाल हृदय व श्रेष्ठ को केन्द्र मानते हुए नेत्रदान महादान लघु नाटिका का मंचन एससीईआरटी लखनऊ में कला व संगीत कार्यशाला में स्वंय रचित व अभिनित के जरिये नेत्रदान महादान का संदेश दिया। बताते चलें कि शिक्षक प्रभू नाथ गुप्ता खुद दिव्यांग होते हुए बेहिचक खुद मंचन करते हुए नेत्रदान का संदेश देते हुए वतन अपनी मां वतन आसमां है , वतन ही सबकुछ है। अंधे व्यक्ति की अभिव्यक्ति व वतन प्रेम दर्शाता हुआ लघु नाटिका का मंचन देख सभी दर्शकों के आंखों में आंसू आ गये। शिक्षक द्वारा लिखित व मार्मिक मंचन को लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना की।
नेत्रदान से उसके नये आंख मिल जाता है और सभी मिलकर नेत्रदान महादान का गुणगान करते हुए नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं है का संदेश देते हैं।
जनपद महराजगंज से कुल चार विकास खंडों से चार शिक्षक कार्यशाला में प्रशिक्षण में प्रतिभाग लिये।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.