Maharajganj

दहेज में मोटरसाइकिल लाओ, नहीं तो तलाक दो…’, ससुराल वालों के खिलाफ थाने पहुंची नवविवाहिता.

  • दहेज में मोटरसाइकिल लाओ, नहीं तो तलाक दो…’, ससुराल वालों के खिलाफ थाने पहुंची नवविवाहिता.
  • नवविवाहिता के दिव्यांग पिता ने शिकायत पत्र देकर एसओ फरेंदा से लगाई न्याय की गुहार.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
फरेंदा.

महराजगंज: पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीपुर मझार टोला मछरीहवा निकासी जगलाल पुत्र स्व. हरिराम की पुत्री की शादी 5 जून 2023 को ग्राम झुनुआ थाना फरेंदा जनपद महराजगंज में हुआ था। दहेज लोभियों ने मोटरसाइकिल न मिलने पर नव विवाहिता को कमरे में बन्द कर पिटाई करने के बाद घर से निकाल दिया। जब इस बात की जानकारी दिव्यांग पिता जगलाल को चली तो अपनी पुत्री के ससुराल पहुँचा तो बेटी की हालत देकर पीड़ित पिता खून के आँसू रोने लगा। विरोध करने पर ससुराल पक्ष के लोग मारने पीटने व जान से मारने की धमकी देने लगें। 27 सितंबर को पीड़ित पिता अपनी बेटी को लेकर वापस घर आ गया। बेटी ने अपनी आपबीती सुनाई की एक रात मेरे गले के कपड़े से बांधकर मेरी हत्या करने की कोशिश किया गया। किसी तरह से अपनी जान बचा पाई।

पीड़ित पिता ने बयां किया अपना दर्द:

दिव्यांग पीड़ित पिता जगलाल ने बताया कि अपनी बेटी के विवाह 5 लाख रुपये नगद व एक चैन, अँगूठी एवं अन्य घरेलू सामग्री देने के बावजूद मेरी बेटी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा। पुरन्दरपुर थाने पर शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

नवविवाहिता ने सुनाई आपबीती:

पीड़िता का आरोप है कि पति दहेज में मोटरसाइकिल की डिमांड करता है. न देने पर शारीरिक और मानसिक रूप से यातनाएं देता है. पति कहता है कि गाड़ी लाओ नहीं तो तलाक दो, वरना जिंदा नहीं बचोगी।मानसिक व शारीरिक रूप से पीड़ित नवविवाहिता ने यह भी कहा कि मेरे पति का दूसरा विवाह मेरे साथ हुआ था। पहली शादी भी इसी तरह का मामला प्रकाश में आया था। और उसके बाद 5 जून 2023 में मेरी शादी हुई।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष:

इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत सिंह का कहना है, मामला संज्ञान में है जाँच कर कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!