त्रिवेणी धाम से जल भरने के लिए सिसवा से हज़ारों कांवड़िए हुए रवाना
हिंदमोर्चा न्यूज़ सिसवा बाजार/महराजगंज
सोमवार को कांवड़िए करेंगे बउरहवा बाबा का जलाभिषेक
सावन के अंतिम सोमवार को हरपुर पकड़ी स्थित बउरहवा बाबा को जलाभिषेक करने के लिए शनिवार को सिसवा से हज़ारों कांवरियों का जत्था त्रिवेणी धाम नेपाल के लिए रवाना हुआ। गाजे-बाजे व बोल-बम के जयघोष से पूरा नगर गूंज उठा। त्रिवेणी धाम से जल भरकर पैदल यात्रा कर सिसवा में रात्रि विश्राम के पश्चात सोमवार को कांवड़िए बाबा का जलाभिषेक करेंगे। सिसवा नगरपालिका सहित कोठीभार, लोहेपार, बरवा द्वारिका, बीजापार, गंगौली, सिसवा खुर्द, सबया, मटियरिया, घिवहा, शितलापुर, रुदलापुर, चिउटहा, कटहरी, जहदा सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों से कांवड़ियों का जत्था ट्रेन, बसों, निजी साधनों व पैदल त्रिवेणी धाम नेपाल के लिए रवाना हुआ। त्रिवेणी धाम से रविवार को श्रद्धालु अपने-अपने कांवड़ में जल भरकर पैदल यात्रा कर सिसवा कस्बे में पहुंचेंगे। जहां नगर में कांवड़ियों के लिए जगह-जगह बनाए गए विश्राम स्थल पर रात्रि विश्राम के उपरांत सोमवार को भोर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा का जलाभिषेक करेंगे।
—-
पूरी रात शिव के भजनों पर झूमेंगे कांवड़िए
कस्बे में कांवड़ियों के लिए दुर्गवलिया शिव मंदिर, अमडीहा शिव मंदिर, श्रीरामजानकी मंदिर, जायसवाल नगर स्थित शिव मंदिर सहित तमाम स्थानों पर रात्रि विश्राम व्यवस्था की गई है। साथ ही श्रीरामजानकी मंदिर व जायसवाल नगर शिव मंदिर में विशाल भंडारे के साथ जागरण का आयोजन किया गया है। जहां भजन गायकों के शिव भजनों पर श्रद्धालु रविवार को पूरी रात झूमेंगे।
—
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्या कहते हैं एसओ
बउरहवा बाबा शिव मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक कोठीभार अखिलेश सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर परिसर के चारों तरफ एसएचओ/एसओ, सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल/हेड कॉन्स्टेबल, पीएसी, महिला कॉन्स्टेबल व ट्रैफिक पुलिस सहित कोठीभार थाने की फोर्स तैनात रहेगी।