Maharajganj

त्योहार में खलल डालने वालों की ख़ैर नहीं:चौकी प्रभारी

हिन्दमोर्चा न्यूज़ सिसवा बाजार/महराजगंज

सिसवा पुलिस चौकी परिसर में मंगलवार को मोहर्रम के मद्देनज़र पीस कमेटी की बैठक की गई। इसमें सिसवा की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए त्योहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई। सिसवा चौकी प्रभारी बृजभान यादव ने कहा कि त्योहार में खलल डालने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। आप सभी सिसवा की गंगा-जमुनी तहज़ीब को कायम रखते हुए आपसी सामंजस्य का परिचय दें। नई परंपरा की शुरूआत कत्तई नहीं होगी। कहा कि मोहर्रम पर्व के मद्देनजर सभी अखाड़ों के लोग अपने अपने अखाड़ों से कम से कम दस की संख्या में वालंटियर तैयार करें। जो आपसी तालमेल से त्योहार को सकुशल निपटाने में प्रसासन का सहयोग करें। रूट के अवरोधों से निजात हेतु नगरपालिका को कर्बला स्थल तक जाने वाले मार्गों पर साफ-सफाई हेतु निर्देशित कर दिया गया है। इसके अलावा जुलूस में डीजे निर्धारित डिसेबल से अधिक ध्वनि पर नहीं चलना चाहिए। बैठक में मोहर्रम के सातवीं के जुलूस को लेकर रूट की चर्चा की गई।
—-
इनकी रही उपस्थिति
पीस कमेटी की बैठक में कांस्टेबल चंदन चौरसिया, विवेक गोंड, सुमित यादव, धर्मपाल सिंह, सभासद जितेंद्र वर्मा, हासिम अंसारी, शिबू बनारसी, बीरन प्रसाद, सूरज पांडेय, जितेंद्र सिंह, रामसूरज सहित विभिन्न अखाड़ों के संचालक मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!