तीन दिवसीय टीएलएम प्रशिक्षण का हुआ समापन, प्रथम बैच के कार्यशाला में शिक्षकों ने सीखा टीएलएम निर्माण का गुण
तीन दिवसीय टीएलएम प्रशिक्षण का हुआ समापन, प्रथम बैच के कार्यशाला में शिक्षकों ने सीखा टीएलएम निर्माण का गुण.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- टीएलएम प्रशिक्षण में बीईओ आनन्द कुमार मिश्र व एआरपी विनय सिंह ने शिक्षकों को दिया टिप्स.
- प्रशिक्षकों के शानदार प्रशिक्षण से प्रभावित होकर बीईओ आनन्द कुमार मिश्र, व एआरपी विनय सिंह ने थपथपाई पीठ,
शिक्षा की मुख्यधारा से बच्चों को जोडने के लिए नौतनवां ब्लाक के रतनपुर बीआरसी पर शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला सम्पन्न हुआ। कार्यशाला के तीसरे दिन गुरुवार को बीईओ आनन्द कुमार मिश्र ने निरीक्षण कर जाएजा लिया और टीएलएम निर्माण के कुछ टिप्स शिक्षकों में शेयर किया।प्रशिक्षकों ने संख्या पूर्व अवधारणा, संख्या चार्ट, चित्र कहानी लेखन,कहानी के रंग पैलेट सहित तमाम विन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दिया।
पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा 1 से 3 तक के छात्र छात्राओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडने के लिए रतनपुर बीआरसी पर ब्लाक स्तरीय टीएलएम निर्माण के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ जिसमें 90 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया था। प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रशिक्षकों ने संख्या पूर्व अवधारणा, संख्या चार्ट, चित्र कहानी लेखन,अच्छी कहानी की विशेषता, कहानी के पडाव,कहानी के रंग पैलेट, ग्रो बाई पर विस्तृत चर्चा के साथ जानकारी दिया। बीईओ आनन्द कुमार मिश्र ने प्रशिक्षण का जायजा लेने के बाद टीएलएम निर्माण के लिए शिक्षकों को टिप्स दिया।
इस दौरान प्रशिक्षक अजय कुमार सिंह, शशांक शेखर तिवारी, अभिषेक रमन, राकेश तिवारी, अभिषेक मिश्र, कमलानन्द शुक्ल, शैलेन्द्र नायक,वीआरसी आपरेटर यशवन्त चौधरी, शिवम कुमार, शिक्षक हरी त्रिपाठी, जयकिशुन यादव, अजय बरनवाल, संगीता चौधरी, प्रदीप कुमार जायसवाल, मनोज कुमार जायसवाल, अमित राय, दामोदर गुप्ता, संध्या शुक्ला, संगीता चौधरी, अनिल यादव, चन्द्रमणी, मंजू शर्मा, बेदवती पाठक, पूजा गौतम, धनप्रिया गुप्ता, अजय सिंह, दीपक गोड, अनुपम कुमार, विक्रम प्रसाद, अजय कृष्ण गुप्ता,नित्यानंद पटेल, अनूप कुमार भारती, रामनयन चौहान, अरविन्द कुमार यादव, राजित कुमार विश्वकर्मा, अमित कुमार, प्रशांत कुमार, मनोज कुमार गौतम, पंकज तिवारी, शशिकांत शर्मा, अतुल उपाध्याय, शिवेंद्र राव, सुनील चौरसिया, नरेंद्र कुमार, नरीन्द्र चौधरी, सुजीत चौधरी, आलोक कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.