Maharajganj

तालाब सुंदरीकरण को लेकर बीडीओ से मजदूरी की मांग

हिन्दमोर्चा न्यूज़ परतावल/महराजगंज

● रोजगार सेवक की लापरवाही

विकास खण्ड परतावल के अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी दीक्षित में तालाब सुन्दरीकरण का कार्य मनरेगा योजना से कराया गया है, जिसमें आज मजदूरों ने ब्लाक में बीडीओ श्वेता मिश्रा से मजदूरी न मिलने के कारण घेराव कर दिया | इस तपते हुए धूप में मजदूर अपने हक मजदूरी की मांग कर रहे थे जिसमें सूरसति देवी, अकलू, होरीलाल, रीना, सनीचरा, मालती, सायरा, राबिया आदि ने बीडीओ श्वेता मिश्रा के साथ सचिव प्रियंका पटेल पर मजदूरी हड़पने का आरोप लगाया। बीडीओ श्वेता मिश्रा ने नरेगा मजदूरों को आश्वासन के साथ विश्वास दिलाया कि आपकी मजदूरी आपको मिलेगी आपका अधिकार है और आपके अधिकारों का हनन नहीं होगा साथ ही जाँच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। बीडीओ के आश्वासन पर मजदूरों ने राहत की साँस ली। जनपद महराजगंज के ग्राम पंचायत पकड़ी दीक्षित का मामला मनरेगा योजना से पोखरे की साफ सफाई व बाँध दुरुस्ती करण का कार्य किया जा रहा था तालाब में रोजगार सेवक के साथ महिला मेठ द्वारा प्रतिदिन मजदूरों के काम किए जाने की हाजिरी दर्ज होती थी फिर भी मजदूरों को अपने मजदूरी के लिए ब्लाक का चक्कर लगाने पर मजबूर हैं। तालाब सुन्दरीकरण को लेकर मनरेगा कार्य को लेकर जनपद व पंचायत स्तर से स्वीकृति दी जा चुकी है। लेकिन मामला रोजगार सेवक व महिला मेठ द्वारा मजदूरों की उपस्थिति का सवाल खड़ा होने के कारण सचिव प्रियंका पटेल ने आपत्ति करते हुए कहा कि रोजगार सेवक ने हाजिरी लगाने में धांधली किया है आवश्यकता से अधिक मजदूरों की उपस्थिति बनाया है।

हिन्दमोर्चा न्यूज़

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!