तस्करों को रोकने के लिए चोर रास्तें पर बरगदवां थानाध्यक्ष पुरूसोत्तम राय ने खुदवाया गढ्ढा.
तस्करों को रोकने के लिए चोर रास्तें पर बरगदवां थानाध्यक्ष पुरूसोत्तम राय ने खुदवाया गढ्ढा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- तू डाल डाल मैं पात पात पर बरगदवां थानाध्यक्ष पुरूसोत्तम राय कर रहे काम.
बरगदवा थानाध्यक्ष पुरूसोत्तम राय ने तस्करी को रोकने के लिए नायाब रास्ता अख्तियार किया है। तस्करों को पकडने के लिए चोर रास्तों पर गढ्ढा खुदवा दिया है। तस्करों की चालाकी पर रोक लगाने के लिए बरगदवां पुलिस ने नया रास्ता तैयार किया है जिसमें तस्कर पुलिस के जाल में फंस अपने मंसूबे पर पानी फेरेंगे और पुलिस इसमें सफल होगी।
नौतनवां ब्लाक के बरगदवां क्षेत्र के तस्करों को पकड़ने के लिए बरगदवां थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राय ने एक नया रास्ता अख्तियार किया है। बरगदवां से पहले महाव नाला चकरार रोड के पास, खैरहवां दूबे के पास गैस एजेन्सी के पास रास्ते पर गहरी खाई खुदवा दिया है जिससे तस्कर गहरी खाई मे फंस जाए और पुलिस उनको दबोच ले। पुलिस का मानना है कि तस्कर अपने को बडा़ होशियार समझकर कुछ राजनीतिक दलों के शह पर भारत की सामाग्री को नेपाल पहुंचाकर कुछ सुरक्षा एजेन्सियों की मिली भगत से माला माल हो रहे हैं जिन्हें रोकने व पकड़ने के लिए नया तरीका अपनाया गया है।
बरगदवा थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राय ने बताया कि तस्कर बहुत चालाक हो गए हैं। पुलिस को चकमा देकर,धान, गेहूं, खाद अन्य सामाग्री आसानी से नेपाल पहुंचा कर मालामाल हो रहे हैं जिन्हे रोकने के लिए चोर रास्तों पर पकड़ने के लिए गढ्ढा खुदवाया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.