Maharajganj

डॉक्टर की लापरवाही से हुई महिला की मौत डॉक्टर समेत स्टॉप फरार

हिंदमोर्चा न्यूज़ परतावल/महराजगंज

● मौके पर पहुँची सदर सीओ आभा सिंह जाँच में जुटी पुलिस

विकास खण्ड परतावल, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुद्धिरामपुर निवासिनी उजाला भारती पत्नी बृजेश उम्र लगभग 25 वर्ष
उजाला प्रेगनेंट थी जिसे अचानक दर्द बढ़ जाने के कारण गांव के सटे बगल महदेवा चौक एम जे आईडीएल पब्लिक स्कूल के ठीक सामने, निजी अस्पताल कृष्णा हेल्थ सेंटर में सोमवार को भर्ती कराया गया जहां उपस्थित डाक्टर अजय शर्मा (बी ए एम एस सर्जन फिजिशियन) और डाक्टर चंद्रा (डी पी एच स्त्री एव प्रसूति रोग विशेषज्ञ) के द्वारा इलाज शुरू कर दिया गया | ऑपरेशन के दौरान एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुआ, उजाला और बृजेश दोनों को खुशी का ठिकाना नहीं था, परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ था कि मंगलवार को अचानक उजाला का तबीयत बिगड़ने लगा शरीर में सूजन आने लगा तो फिर बहरूपिये डाक्टर ने अपना अलग-अलग रूप दिखाना शुरू कर दिया, दोपहर में एक निजी गाड़ी बुक कर डाक्टर ने मरीज़ के परिजनों को मरीज़ के साथ ज़बर्दस्ती गोरखपुर बुद्धा पाली क्लीनिक के लिए रवाना कर दिया और कहा कि आप निश्चिन्त रहे, डाक्टर हू डकैत नहीं | मैं भी आपके साथ अपनी गाड़ी से पीछे पीछे चल रहा हू लेकिन आधे रास्ते से ही फरार हो गया | दोपहर के लगभग तीन बजे उजाला का रास्ते में ही मृत्यु हो गया | वही बच्चे का भी स्वास्थ्य खराब हो जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में भर्ती कराया गया है। कही ना कही मरीज़ उजाला को डाक्टरों की लापरवाही ने ही मरीज़ से मृतक के रूप मे तब्दील कर दिया | परिजनों के मुताबिक पहले भर्ती के नाम पर दश हजार उसके बाद ऑपरेशन के नाम पर बारह हजार फिर ब्लड के नाम पर लगभग पच्चास हजार से अधिक का बिल बनाकर तैयार कर दिया फिर अपने से अटैच अस्पताल बुद्धा पाली क्लिनिक में रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही उजाला का मृत्यु हो गया।
शव को अस्पताल के सामने रखकर परिजनों के साथ साथ भारी संख्या में ग्रामीणों ने हंगामा करने लगे पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हो रहे थे, परिजनों का कहना है कि जबतक डाक्टर की गिरफ्तारी नहीं होती तबतक हम किसी की कोई बात नहीं सुनेंगे।
सीओ सदर आभा सिंह ने मृतक उजाला के परिजनों को काफी समझाने-बुझाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए परिजन तैयार हुए और उन्होंने परिजनों को कहा कि आपके साथ पुलिस मजबूती के साथ आपका सहयोग करेगी।

घटना स्थल पर मौजूद थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को विश्वास दिलाया कि आपका हर सम्भव मदद पुलिस करेगी तहरीर के आधार पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। मौके पर मौजूद रहे नायब तहसीलदार, हल्का लेखपाल, उप निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, ओम प्रकाश यादव, अंकित चौरसिया, अश्वनी गुप्ता के साथ रमेश कुमार, हिमांशु, प्रताप राजभर, संदीप निषाद और भारी संख्या मे महिला कांस्टेबल उपस्थित रहीं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!