डीएम एवं एसपी ने निकाय चुनाव के दृष्टिगत किया नामांकन केंद्रों और बूथों का निरीक्षण
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने दिनांक: 11 अप्रैल 2023 से शुरू हुए नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत विभिन्न नगर निकायों के नामांकन केंद्रों व बूथों का निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित नगर पालिका परिषद महराजगंज व नगर पंचायत चौक के नामांकन केंद्रों को देखा। दोनों अधिकारियों ने नगर पंचायत घुघली, परतावल व पनियरा के नामांकन केंद्रों सहित प्राथमिक विद्यालय ढोढ़ीला, डीएवी नारंग घुघली, प्रा. छातिराम परतावल, प्राथमिक विद्यालय धंगरा परतावल, कंपोजिट विद्यालय पनियरा और प्राथमिक विद्यालय अकटहिया का निरीक्षण किया।
DM ने निरीक्षण के दौरान नामांकन पत्रों के साथ दिए जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों और नामांकन प्रक्रिया की जानकारी मौजूद आरओ से ली।उन्होंने सभी आरओ को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नामांकन पत्रों को प्रत्याशियों को देने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी को प्रारूप 7(क) को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों को उपलब्ध कराने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नामांकन केंद्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति को नामांकन के दौरान आरओ संबंधित ईओ के माध्यम से सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय पनियरा में नगर पंचायत के माध्यम से कराये गए कार्योंओ की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए, संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध ब्लैक लिस्टिंग की कार्यवाही का निर्देश दिया।
प्राथमिक विद्यालय अकटहिया पनियरा में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति और प्राथमिक विद्यालय ढोढ़ीला घुघली में शिक्षक की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश बीएसए को दिया। पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस बूथों की संवेदनशीलता के स्पष्ट कारणों सहित विस्तृत आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया।
उन्होंने संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सतर्कता व सुरक्षा इंतेजाम रखने के लिए भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर मो. जशीम, सीओ सदर अनुज कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका महराजगंज आलोक कुमार, ईओ निचलौल देवेंद्र मणि, ईओ चौक सहित संबंधित आरओ व अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.