टीएलएम प्रशिक्षण के दूसरे दिन शिक्षकों ने सीखा संख्या चार्ट, चित्र कहानी लेखन, कहानी के पडा़व आदि का गुण
टीएलएम प्रशिक्षण के दूसरे दिन शिक्षकों ने सीखा संख्या चार्ट, चित्र कहानी लेखन, कहानी के पडा़व आदि का गुण.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षकों ने झोंकी ताकत हुई जम कर तारीफ.
- प्रशिक्षण का जायजा लेकर बीईओ आनन्द कुमार मिश्र, प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण से हुए प्रभावित जमकर की तारीफ.
शिक्षा की मुख्यधारा बच्चों को जोडने के लिए नौतनवां ब्लाक के रतनपुर बीआरसी पर बुधवार को ब्लाक स्तरीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला के दूसरे दिन गुरुवार को बीईओ आनन्द कुमार मिश्र ने कार्यशाला का निरीक्षण कर जाएजा लिया और बेहतरीन प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षकों की जमकर तारीफ किया। प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण के दूसरे दिन संख्या पूर्व अवधारणा, संख्या चार्ट, चित्र कहानी लेखन, कहानी के रंग पैलेट सहित तमाम बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दिया।
पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा 1 से 3 तक के छात्र छात्राओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए रतनपुर बीआरसी पर ब्लाक स्तरीय टीएलएम निर्माण के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का प्रशिक्षण चल रहा है।जिसमें 90 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षकों ने संख्या पूर्व अवधारणा, संख्या चार्ट, चित्र कहानी लेखन, अच्छी कहानी की विशेषता,कहानी के पडा़व,कहानी के रंग पैलेट, ग्रो बाई पर विस्तृत चर्चा के साथ जानकारी दिया।
इस दौरान बीईओ आनन्द कुमार मिश्र, प्रशिक्षक अजय कुमार सिंह, शशांक शेखर तिवारी, अभिषेक रमन, राकेश तिवारी, अभिषेक मिश्र, बीआरसी आपरेटर यशवन्त चौधरी, शिवम कुमार शिक्षक सुनील कुमार, सुमन सिंह, पियूष कुमार, कृष्णकांत, संजय पाल, दामोदर गुप्ता, विवेक कुमार, नेबूलाल, वृजेश कुमार यादव, आलोक रंजन, जितेन्द्र पटेल, अनिल यादव, राम निरंजन, आफताब अहमद, महेश चौधरी, नागेंद्र कुमार, जयकिशुन यादव, सोमनाथ प्रसाद, सुरेंद्र मणि त्रिपाठी, अभिजीत पाण्डेय, रिंकी जायसवाल, चन्द्रमणी, राकेश तिवारी, जितेन्द्र, रंजीत चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी, मंगला प्रसाद, स्वप्निल श्रीवास्तव, बीआरसी परिचारक नरीन्द्र चौधरी, सुजीत चौधरी, अलोक कुमार सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.