झाडियों व सिल्ट से पटी नहर की नही हुई सफाई, नहर में आने लगा रोहिन नदी का पानी
झाडियों व सिल्ट से पटी नहर की नही हुई सफाई, नहर में आने लगा रोहिन नदी का पानी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- 17 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि नहर की सफाई कराए बिना ही पानी डिस्चार्ज कर दिया गया.
किसानों के फसलों की सिंचाई के लिए नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर के पास रोहिन नदी से नहर निकली हुई है।यह नहर रतनपुर से लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक तक करीब 46 किमी की दूरी में फैली है। नहर पूरी तरह से घास फूस, झाड झंखाड व सिल्ट से पटी हुई है। नहर की सफाई हुए बगैर ही नहर में रोहिन नदी का पानी आना शुरू हो गया है। हैरत की बात यह कि बैराज टूटने के बाद 17 वर्षो में ऐसा पहली बार हुआ है कि सिंचाई विभाग द्बारा नहर की सफाई नही कराई गई और पानी डिस्चार्ज कर दिया गया।
नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रतनपुर से निकली नहर लक्ष्मीपुर ब्लाक तक जाती है जिसकी दूरी 27 किमी है। नहर के कुल पांच कन्चे हैं जो करीब 46 किमी की दूरी में फैले हैं। नहर के पानी से नौतनवां से लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक तक करीब पांच दर्जन गांव से अधिक किसानों की लगभग 50 हजार एकड़ भूमि से अधिक फसलों की सिंचाई होती है। वर्ष 2005 में रोहिन नदी का बैराज टूटने के बाद सिंचाई विभाग हर वर्ष रोहिन नदी में मिट्टी का बांध बनाकर नदी की धारा को मोड़कर रोहिन नहर में पानी डालता चला आ रहा है। नहर में पानी आने से पहले नहर की विधिवत सफाई होती थी लेकिन इन 17 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि बिना नहर की सफाई कराए बगैर ही नहर में पानी डिस्चार्ज कर दिया गया जब कि नहर झाडियों व सिल्ट से पटी हुई है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.