ज्योति बनी एक दिन की सांकेतिक ग्राम प्रधान, लिया विकास कार्यो का जायजा.
-
अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ आयोजन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
नौतनवां।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ज्योति को ग्राम पंचायत संम्पतिहा की एक दिन के लिए सांकेतिक रूप में पद ग्रहण कर ग्राम प्रधान बनाया गया। प्रत्येक वर्ष की भाँति प्लान इण्डिया ने इस वर्ष भी 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया, जिसका उद्देश्य बालिकाओं के हिस्सेदारी को बढ़ाने व लड़कियों के शिक्षा व अधिकार को लेकर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम मनाता है।
ग्राम पंचायत संपत्तिहा में एक दिन के लिए ग्राम प्रधान के पद पर ज्योति ने बहुत से विकास के कार्यों का जायजा लिया स्कूल में मिड डे मील का निरीक्षण किया। ज्योति कुमारी ने कहा की मैं ग्राम पंचायत के लोगों की समस्याओं को सुनी और उनका कैसे समाधान किया जाए उसके बारे में जानकारी दी और ग्राम पंचायत सम्पत्तिहा में जूनियर हाई स्कूल विद्यालय में ग्राम प्रधान द्वारा बच्चों की क्लास लिया गया।
स्कूल प्रधानाचार्य से ग्राम प्रधान ने बात किया बच्चों की उपस्थिति पर चर्चा किया साथ ही ज्योति ने नाली निर्माण,सामुदायिक शौचालय गांव की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर गांव भ्रमण किया और लोगों की क्या राय है, उसके बारे में जानने का प्रयास किया।
मुझे अपना पद देने में गर्व महसूस हो रहा है: इस्रावती देवी,
संम्पत्तिहा ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान इस्रावती देवी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि प्लान इंडिया इस तरह से बालिकाओं के अधिकार के लिए कार्यक्रम का आयोजन करती है और मुझे अपना पद देने में गर्व महसूस हो रहा है।
विशेष रूप से रहें उपस्थित:
इस दौरान इस कार्यक्रम में उपस्थित प्लान इंडिया के विवेक पाण्डेय,अजय कुमार प्लान इंडिया के चेंज एजेंट रमेशचंद व ग्राम प्रधान सम्पत्तिहा, इसरावती देवी, एएनएम बंदना राय, सैलजा,आंगनवाड़ी सुनीता सोनी सहित दर्जनों महिलाएं व ग्रामीण शामिल रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.