Maharajganj

जेसीबी लगाकर रोहिन नदी को गहरी खाई में तब्दील कर रहे गोरख धंधे के कारोबारी

जेसीबी लगाकर रोहिन नदी को गहरी खाई में तब्दील कर रहे गोरख धंधे के कारोबारी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • बिना सीमांकन के मनमानी तरीके से हो रहा बालू खनन. 

नौतनवां ब्लाक में बहने वाली रोहिन नदी को गोरख धंधे के कारोबारी खोखला करने में लगे हैं। बिना सीमांकन व झण्डी लगाए मनमानी तरीके से अबैध बालू खनन जारी है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। गोरख धंधे के कारोबारी रोहिन नदी को गहरी खाई में तब्दील करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं।

नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के मिश्रवलिया, बकुलादह, बैकुंठपुर, गंगापुर, हरलालगढ, पुरूषोत्तमपुर, कल्याणपुर, लालपुर, घटवा, मरचहवा से लेकर शाहपुर तक पट्टे के नाम पर रोहिन नदी में खनन तेजी के साथ हो रहा है। कहीं कहीं तो जेसीबी लगाकर बालू का स्टाक लगाया जा रहा है। जेसीबी की खुदाई से नदी गहरी खाई में तब्दील होती जा रही है। गोरख धंधे के कारोबारी बिना सीमांकन के मनमानी तरीके से जहां तक मन कर रहा है वहां तक बालू खनन करवा रहे हैं। किसानों का ऐसा मानना है कि जिस तरह से बालू की निकासी हो रही है उसका खामियाजा बर्षात में ग्रामीणों को भुगतना पड़ सकता है। अबैध खनन पर प्रशासन का अंकुश बिलकुल नही है। बालू कारोबारी नदी की सम्पति को मनमानें दामों में बेचकर मालामाल हो रहे हैं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!