Maharajganj

जिले में मनायें जा रहें आजादी के जश्न में नौतनवां नगर पालिका ने निभाई अहम भूमिका-नौतनवां विधायक।

जिले में मनायें जा रहें आजादी के जश्न में नौतनवां नगर पालिका ने निभाई अहम भूमिका,नौतनवां विधायक।

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ नौतनवां.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जब नौतनवां नगर के गांधी चौक पर एस0एस0बी0 के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च व तिरंगे को सलामी दी गयी तो सारा नजारा राजपथ जैसा नजर आने लगा उनके कदमों की थाप उपस्थित लोगों में देशभक्ति का जुनून पैदा कर दिया।
“देश हो या विदेश जहाँ भी हिंदुस्तानी है वहा आजादी का जश्न अपने अपने तरीके से लोग मना रहे है परन्तु महराजगंज जिले के नौतनवां नगर पालिका में जिस प्रकार से स्वतंत्रता दिवस मनाई गई वो सदियों तक अनुकरणीय रहेगी,।

ये बाते नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने नगर के राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज स्थित छठ पोखरे के उद्दघाटन एवं गाँधी चौक पर जिले का सबसे ऊंचे व बडे़ तिरंगे को फहराते हुए कही, उन्होंने आगे कहा कि आज जिस प्रकार से नगर के प्रमुख चौराहों को तिरंगे की खूबसूरत रोशनी से सजाई गई है वो अलग ही छटा विखेर रही है, इसके अलावा नवनिर्मित छठ पोखरा छठ पूजा एवं सैर-सपाटे पर निकले लोगो के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा।

कार्यक्रम के आयोजक नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने कहा कि “पूरे नगर को तिरंगे की रोशनी से सजाने व संवारने का यह मात्र एक प्रयास है,इसके अलावा विष्णुपुरी स्थित छठ पोखरे पर मनमोहक शंख, चारो तरफ से रेलिंग, लाइटिंग व आमजन के आराम देने हेतू पौधारोपण व ब्रेंच की उत्तम व्यवस्था की गई है।

इस आजादी के जश्न में नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, बबलू सिंह, प्रदीप सिंह,एस0एस0बी0 66वी बटालियन के कार्यवाहक कमांडेड अभिनव कुमार,जाकिर अली,एक्स आर्मी मैन नर बहादुर राना,हरि बहादुर गुरुंग, राम थापा, राजेश व्वायड,दिलीप पाण्डेय,संजय सिंह,संतोष रैनियार,प्रमोद पाठक, धीरेन्द्र सागर,गुड्डू उपाध्याय,प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह, संतोष श्रीवा0 के अलावा सभासद गण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!