जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चियों को शिक्षकों ने किया सम्मानित
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चियों को शिक्षकों ने किया सम्मानित.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- वीईओ आनन्द कुमार मिश्र के नेतृत्व में नौतनवां ब्लाक के शिक्षकों की बदौलत जिले में नौतनवां ब्लाक का जलवा रहा कायम.
नौतनवां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जिगनिहवा पर मंगलवार को जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन शिक्षक चंद्रशेखर सिंह और आशुतोष कुमार सिंह के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मार्कंडेय त्रिपाठी, के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। इसके बाद अपनी कर्तव्यनिष्ठा से छात्रों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले राजेश भर और पीयूष कुमार सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। खेल में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को मेडल और कॉपी,पेंसिल,ज्योमेट्री बॉक्स ,गिलास आदि प्रदान किया गया। इस अवसर पर एआरपी मिथिलेश पाण्डेय, अभिषेक रमन, सूरज कुमार यादव , चंद्र शेखर सिंह, आशुतोष सिंह ,सतीश कुमार गौतम, अरविंद तिवारी, सिराजुल हक, राम सगन गौड़ आदि शिक्षकों द्वारा भी बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। बच्चे काफी प्रसन्न और खुश थे। सभी शिक्षकों और बच्चों ने ब्लॉक की निपुण टीम को कोटि कोटि धन्यवाद दिया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.