जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पंचायत भवन पार्क हेतु चिन्हित भूमि आदर्श जलाशय एवं कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पंचायत भवन, पार्क हेतु चिन्हित भूमि आदर्श जलाशय एवं कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/परतावल.
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पंचायत भवन के अवशेष कार्यों को 15 दिन के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बभनौली में पार्क हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। चिन्हित भूमि के कम होने पर जिलाधिकारी महराजगंज ने अपर उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप को अन्य किसी जगह भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पार्क पर्याप्त बड़ा हो, ताकि बच्चे खेल-कूद संबंधी गतिविधियां कर सकें।
इसके बाद उन्होंने परतावल में शिव मंदिर के पास स्थित आदर्श तालाब का निरीक्षण किया। तालाब की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित लोगों को नोटिस जारी करते हुए, अतिक्रमण हटवाने का निर्देश संबंधित लेखपाल को दिया। जिलाधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालय के निर्माणाधीन हॉस्टल और कस्तूरबा विद्यालय के मध्य जल-जमाव की समस्या सामने आने पर जिलाधिकारी ने जल निगम की टीम बुलाकर जल निकासी हेतु रोडमैप बनवाने का निर्देश अपर उपजिलाधिकारी को दिया। साथ ही विद्यालय व हॉस्टल के पास से गुजर रहे नाले से अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान अपर उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप, प्रभारी ई.ओ. देवेंद्र मणि त्रिपाठी, सहित संबंधित लेखपाल व अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.