जिलाधिकारी के निर्देशन में ईओ दिनेश कुमार सिंह, सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.
-
1 फरवरी से लगातार चल रहा है सघन सफाई अभियान.
-
जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी निकायों में होने वाले सघन सफाई अभियान की रोज करते हैं मॉनिटरिंग.
आपको बताते चलें कि महराजगंज जनपद के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं अपर जिलाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार वर्मा, के निर्देशन में चलाए जा रहें “स्वच्छ भारत अभियान” को शासन की मंशा के अनुरूप नगर पंचायत परतावल एवं नगर पंचायत चौक के कर्मचारी एवं सफाई मित्रं अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पूरी तरह से धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इस सघन सफाई अभियान के द्वारा निकायों में प्रत्येक गार्वेज प्वाइंट, नालियों की सफाई ईत्यादि जैसे तरह-तरह के कार्यों को किया जाना शासन का महत्वपूर्ण आदेश है. जिससे कि निकायों को व्यवस्थित एवं स्वच्छ रखा जा सके. 1 फरवरी से चल रहे “स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2023” को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए नगर पंचायत परतावल एवं नगर पंचायत चौक के कर्मचारी एवं सफाई कर्मी पूरे जोर शोर से लगे हुए हैं.
स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान( नगरीय) 2 दस्तक अभियान के अंतर्गत सभी निकायों की मॉनिटरिंग जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा रोज के रोज करते हैं तथा निकायों के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित भी करते रहते हैं. जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार का सख्त निर्देश है कि निकायों को पूरी तरह से गार्वेज मुक्त किया जाना चाहिए,
उसके लिए निकायों में लगने वाले एम आर एफ सेंटर को जल्द से जल्द चालू करने की प्रक्रिया पर जोड़ दिया जा रहा है. कुछ जगहों पर एम आर एफ सेंटर चल भी रहे हैं, बाकी कुछ जगहों पर इस को जल्द ही चालू करने की प्रक्रिया बनाई जा रही हैं. इस अभियान में प्रत्येक दिन चिन्हित किए हुए वार्डों की पूरी तरह से सफाई करने का काम किया जाता है.
जिसमें सड़क के किनारे घास फूस सड़क के किनारे बनी नालियों में जमा कचरा जगह-जगह रोड़ के किनारे गार्बेज पॉइंटो को पूरी तरह से विलुप्त करके गार्वेज मुक्त किया जाना शामिल है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 5 शिवाजी नगर में तथा नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 6 आजाद नगर में सघन सफाई अभियान चलाते हुए गंदे नाले एवं रोड़ के किनारे खरपतवार एवं नालियों की सफाई की गई.
जिससे कि आने वाली बीमारियों से नगर के लोगों को सुरक्षित रखा जा सके. इस अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पंचायत परतावल एवं नगर पंचायत चौक के सभी कर्मचारी गण एवं सफाई मित्रों ने अपना योगदान दिया एवं पूरी निष्ठा से नालियों एवं गार्वेज प्वाइंटों की सफाई करते हुए उनके द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए उपरोक्त वार्ड के वार्ड वासियों से भी विनम्र अपील की गई.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.