Maharajganj

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सकुशल संपन्न, धर्म गुरुओं के साथ हुई चर्चा.

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सकुशल संपन्न, धर्म गुरुओं के साथ हुई चर्चा.
  • जुलूस में धारदार हथियारों व डीजे का प्रयोग न किया जाए: सत्येंद्र कुमार,
  • जिलाधिकारी ने जुलूस मार्ग की साफ सफाई हेतु, डीपीआरओ व अधिशासी अधिकारियों को किया निर्देशित.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

महराजगंज: बैठक में त्योहार को सुरक्षित व सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु एसडीएम, सीओ, नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि कर्बला तक जाने वाले रास्ते को भ्रमण कर देख लें और जरूरी कार्य करा लें। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि लटके हुए विद्युत तारों ठीक करा लें, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाए। जुलूस मार्ग की साफ सफाई हेतु डीपीआरओ व अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि जुलूस में धारदार हथियारों व डी0जे0 का प्रयोग न किया जाए। मस्जिदों में नमाज के समय आमजन को त्योहार के दौरान शांति कायम रखने के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि भाईचारा व सदभाव ही त्योहार का असली रूप है और हम सबको इसे बनाये रखना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
जनपद में विभिन्न स्थानों से तहसील नौतनवां में 775 स्थानों पर ताजिया रखी जायेगी। इसी प्रकार तहसील फरेन्दा में 495, सदर में 1011तथा निचलौल में 450 स्थानों पर ताजिया रखी जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सर्तकता ही किसी भी वारदात को रोकने का माध्यम है। सभी लोग सर्तक रहेंगे तो कोई दिक्कत नही होगी ।
इस अवसर पर पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये तथा आश्वस्त किया गया कि यह जनपद शान्तिप्रिय रहा है और आगे भी शान्ति बनाए रखने हेतु सभी समुदायों द्वारा कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, व काशीनाथ सिंह, अशोक यादव, मासूम रज़ा राही, इस्तखार, मौ0 मैनुद्दीन साह, ग्यासुद्दीन, रामप्रीत गुप्ता, प्रमोद जायसवाल मऔ0अशरफ रजा , मुस्तफा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व सभी एसडीएम, सी ओ व थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!