Maharajganj

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक संपन्न.

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक संपन्न.
  • सरकार द्वारा सहकारिता आंदोलन को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ करने के उद्देश्य पर हुई अधिकारियों से चर्चा.
  • 03 पैक्स पर सीएससी का संचालन शुरू किया जा चुका है, 22 अन्य जगहों पर भी शीघ्र ही सीएससी का संचालन शुरू कर लिया जाएगा: सुनील गुप्ता,

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

महराजगंज: बैठक में जिलाधिकारी ने मौजूदा पैक्स के उपकेंद्रों को खोले जाने के पर चर्चा की। एआर कॉपरेटिव ने बताया कि सभी पैक्स के उपकेंद्र खोले जाने के निर्देश प्राप्त हैं। व्यवहार्यता के आधार पर उपकेंद्रों को स्वतंत्र केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 03 पैक्स पर सीएससी का संचालन शुरू किया जा चुका है। 22 अन्य जगहों पर भी शीघ्र ही सीएससी का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में पैक्स के माध्यम से अन्न भंडारण गृह का निर्माण व संचालन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने व्यवहार्यता के आधार पर अधिक से अधिक अन्न भंडारण गृह के निर्माण व संचालन का निर्देश दिया। उन्होंने पैक्स के माध्यम से अन्नपूर्णा भंडार के संचालन हेतु निर्देशित किया। इस संदर्भ में उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को रिक्त कोटे की दुकानों का संचालन पैक्स के माध्यम से करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पैक्स के माध्यम से जन औषधि केंद्रों के संचालन का भी निर्देश दिया।

उन्होंने पैक्स को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के रूप में विकसित करने और किसानों को आवश्यक सेवाएं इन केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने सभी पैक्स के यथाशीघ्र विद्युत संयोजन व नेट कनेक्टिविटी हेतु विद्युत विभाग व बीएसएनएल को निर्देशित किया। बैठक में एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी एपी सिंह, एडी पशुपालन डॉ जी.के. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!