Maharajganj

जाम व टोल टैक्स के झंझट से बचने के लिए बडी़ गाडियां लोकल सड़कों की बिगाड़ रही सूरत

जाम व टोल टैक्स के झंझट से बचने के लिए बडी़ गाडियां लोकल सड़कों की बिगाड़ रही सूरत.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

गोरखपुर से सोनौली राष्ट्रीय मार्ग पर बने टोल टैक्स से बचने के लिए और गोरखपुर से लेकर सोनौली तक जाम की झंझट से निपटारा के लिए ज्यादातर बडी़ गाडियां ठूठीबारी के रास्ते नौतनवां होकर सोनौली प्रवेश कर रही हैं। कुछ बडी़ गाडियां मिश्रवलिया लक्ष्मीपुर नहर मार्ग के रास्ते आ जा रही हैं। लोकल सडकों की छमता से अधिक लोडिंग के कारण सडकें जगह जगह धस रही हैं और छतिग्रस्त हो रही हैं लेकिन बडी़ गाडियों के प्रवेश पर प्रशासन अंकुश नही लगा पाता है। बडी़ गाडियां नेपाल से वापसी के बाद खाली सड़क होने के कारण नौतनवां ठूठीबारी मार्ग पर फर्राटा भरते हुए गुजरती हैं। ज्यादातर गाडियां रात्री में प्रवेश करती हैं। सकरी सड़क होने के कारण कई बार नौतनवां ठूठीबारी मार्ग पर हादसे भी हो चुके हैं। अभी हाल में डगरुपुरवा चौराहें के पास बिजली के खम्भे को तोड़ते हुए एक बडी़ गाडी़ पलट गई थी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!