जहरीला पदार्थ खाने से अधेड़ की मृत्यु, पुलिस जांच में जुटी
हिन्दमोर्चा न्यूज़ निचलौल/महराजगंज
स्थानीय नगर के आजाद मोहल्ला में बीती रात को एक अधेड़ व्यक्ति घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया। जहां अधेड़ व्यक्ति की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसे लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार निचलौल नगर के आजाद नगर मोहल्ला निवासी विनोद पुत्र राम अवध (50) रविवार की देर रात में घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिए। जिनको आनन फानन में परिजन सीएचसी निचलौल लेकर गए। जहां चिकित्सकों द्वारा स्थिति गंभीर देखकर सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां विनोद की मृत्यु हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि अधेड़ की मृत्यु की सूचना पाकर अस्पताल से शव को कब्जे में ले लिया गया। जिसे पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया, सोमवार की सुबह सदर अस्पताल से सूचना प्राप्त होने के बाद शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दमोर्चा न्यूज़