Maharajganj

जल से होने वाली बीमारी व जल बचाव के लिए दीवाल पेटिंग कर टीम कर रही लोगो को जागरूक

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर/महराजगंज

जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति ने ब्लाक नौतनवा, निचलौल, लक्ष्मीपुर के राजस्व ग्राम पंचायतो मे अवर प्रेस प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी लखनऊ के माध्यम से आईईसी मटेरियल का बितरण होने के बाद जल जीवन मिशन की टीम ने गांव गांव जाकर स्लोगन से दीवाल पेटिंग के माध्यम से जल से होने वाली बीमारियो से बचाव, एव जल के रख रखाव के बारे मे लोगो को जागरूक करने मे जुटी हुई है। टीम ने बताया कि तीनो ब्लाक के ग्राम पंचायतो मे जल जीवन मिशन के तहत जल से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी लोगो को दी जा रही है एव दीवाल पर स्लोगन के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत जमुहानी पंचायत भवन पर लखनऊ से आई फोक मीडिया की टीम, डीपीसी श्वेता, नीलम, साधना, अखिलेश पाण्डेय, गोविन्द, गूड्डन, भाष्कर पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!