Maharajganj

जंगली सूअर बर्बाद कर रहे आलू व अरहर की फसल.

जंगली सूअर बर्बाद कर रहे आलू व अरहर की फसल.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर टोला मोतीपुर के सीवान में जंगली सूअरों का आतंक काफी बढ़ गया है। गाँव से पश्चिम एक नाला है जो झाडियों से पटा हुआ है उसी नाले में जंगली सूअर छिपे हुए हैं जो रात के अंधेरे में निकलकर अरहर की फसल को काटकर धरासाई कर दे रहे हैं और आलू ,मटर टमाटर की फसल को खोदकर बर्बाद कर दे रहे हैं। नाले से सटे हुए रमेश चौधरी, बल्ली साहनी, दिलीप साहनी, रामप्रकाश बरूण सहित कई किसान अरहर की फसल लगाए हैं जिसे जंगली सूअर काटकर गिरा दे रहे हैं। किसान अपनी फसल को बर्बाद होने से बचा नही पा रहा है। जंगली सूअर का आतंक मोतीपुर सीवान में इतना बढ़ गया है कि किसान परेशान हो गए हैं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!