चौक स्थित गोरखनाथ मंदिर में बुद्ध से कबीर तक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में गोष्टी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
चौक स्थित गोरखनाथ मंदिर में बुद्ध से कबीर तक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में गोष्टी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/चौक.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने ट्रस्ट के संस्थापक व पूर्व डीजीपी गुजरात विनोद कुमार मल्ल व उनकी संस्था को इस प्रकार के ज्ञानवर्धक व सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने वाले कार्यक्रम को जनपद में आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बुद्ध से कबीर तक का मार्ग नाथपंथ से होकर ही गुजरता है और इसीलिये हम लोगों की इच्छा थी कि ट्रस्ट का यह कार्यक्रम बाबा गोरखनाथ मंदिर में ही हो।
जिलाधिकारी ने रामग्राम स्तूप के महत्व व उसके विकास के संदर्भ में किये जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि शायद महराजगंज का चौक क्षेत्र एकमात्र स्थल है, जहाँ बुद्ध व बाबा गोरखनाथ दोनों मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि बुद्ध, बाबा गोरखनाथ व कबीर तीनों का संदेश एक था कि हम रूढ़ियों व कर्मकांडों में फंसने के बजाय उनके मर्म को समझें और यह ट्रस्ट भी इनके विचारों के प्रसार के माध्यम से राष्ट्रीय-साम्प्रदायिक एकता को मजबूत करने का प्रयास कर रही है, जिसके लिए हम सभी इनके आभारी हैं।
ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. विनोद कुमार मल्ल ने कहा कि जनपद महराजगंज अपनी लघुता में भी बुद्ध, बाबा गोरखनाथ और कबीर तीनों के विराट विरासत को संजोए हुए है। यह अपने आप बेहद अनूठी बात है क्योंकि ऐसा शायद कोई दूसरा स्थल नहीं होगा। तीनो महापुरुषों की विरासत के माध्यम से यह जनपद दुनिया को सांप्रदायिक सद्भावना का बेहद अहम संदेश देता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति बेहद समावेशी है जिसमें अनेक संस्कृतियां व विचार समाहित हैं और बुद्ध से कबीर तक ट्रस्ट इसी विचार को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।
उन्होंने महराजगंज जिला प्रशासन और विशेषकर जिलाधिकारी को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बुद्ध से कबीर तक बैंड द्वारा नाथ पंथ व कबीर के पदों का गायन किया गया। इसी प्रकार अब्दुल कलाम एंड बैंड द्वारा अमीर खुसरो के सूफी गीतों की प्रस्तुति दी गयी, जबकि प्रेरणा कला मंच द्वारा भूख बनाम धर्म विषय पर नुक्कड़-नाटक का मंचन किया गया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी, डीआईओएस, ट्रस्ट के सदस्यगण व विभिन्न विद्यालयों एनसीसी कैडेट्स द्वारा रामग्राम स्तूप पर मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना किया। इसके बाद सभी लोगों ने सोनाड़ी देवी का दर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ट्रस्ट के लोगों को हेरिटेज ट्री को दिखाया और उसकी विशेषताओं से अवगत कराया। सभी लोगों ने बाबा गोरखनाथ का भी दर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व अपर मुख्य सचिव गुजरात सरकार अनुराधा मल्ल, शैलेन्द्र कबीर, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, ईओ नगर पंचायत चौक दिनेश सिंह, सहित बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.