Maharajganj

चोरी की मोटरसाइकिल लावारिस हालत में मिली.

  • चोरी की मोटरसाइकिल लावारिस हालत में मिली.

ताला तोड़कर मोटरसाइकिल चोरी के बाद पार्ट दिया बेंच,
संदेह होने पर रोहिन नदी के पुल के नीचे दिया फेक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)

परसामलिक थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया रोहिन नदी के पुल के नीचे एक बाईक छतिग्रस्त स्थिति में लावारिस हालत में मिली है। परसामलिक थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार के निर्देश पर जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।
सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भागाटार टोला अमतहा निवासी सुखसागर उर्फ श्याम पुत्र रामदुलारे ने परसामलिक पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि वह करीब 20 वर्षों से नौतनवां ब्लाक में रहकर प्राईवेट काम करता है। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया के बंजर टोले पर पूर्व प्रधान शिवशंकर यादव के मकान में एक कमरा लेकर किराए पर रहता है। 3 दिसम्बर 2023 को वह घर चला गया था इधर 29 जनवरी 2024 को ताला तोड़कर कुछ बंजारे बाईक उठा ले गए। गुरूवार की सुबह मेरी कावासाकी बजाज मोटरसाइकिल रोहिन नदी के पुल के नीचे छतिग्रस्त स्थित में मिली जिसका हैण्डिल, साकर, सायलंसर गायब है और पहिया तोड़कर अलग कर दिया गया है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष:

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है मामलें की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!