Maharajganj

चार माह बाद ही ध्वस्त हो गई चार लाख की नाली

हिन्दमोर्चा न्यूज़ निचलौल/महराजगंज

ब्लॉक क्षेत्र के गांव ढेसो में ग्राम पंचायत की ओर से बनाई गई करीब चार लाख की लागत वाली नाली ध्वस्त हो गई है। वही इस मामले में जिम्मेदार निर्माण नाली का भुगतान न होने की बाद कहते हुए पल्ला झाड़ ले रहे है। जानकारी के मुताबिक ढेसो गांव में जलनिकासी के लिए ग्राम पंचायत की ओर से करीब चार माह पहले लगभग डेढ़ सौ मीटर लंबी और तीन फीट चौड़ी तथा लगभग एक मीटर गहरी नाली का निर्माण कार्य कराया गया था। जिसपर मनरेगा योजना से लगभग चार लाख रूपये खर्च किए गए थे। वही रास्ते से गुजर रहे सुबास, कमलावती, विनोद आदि ने कहा की ग्राम पंचायत में जलनीकासी के लिए चार माह पहले विनोद यादव के दरवाजे पर लगी इंडिया मार्का हैंडपंप के पास से सुकई चौहान के भूमि तक बनी नाली ध्वस्त हो गई है। जो जिम्मेदारों के करतूत की पोल खोल रही है। इन्होंने आगे कहा की नाली एक जगह नहीं बल्कि तीन से चार जगहों पर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
इस संबंध में सहायक खंड विकास अधिकारी विनय पांडेय ने कहा की मामले की जानकारी मिली हैं। जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!