चन्दनपुर ने बड़हरा को हरा कर शील्ड पर किया कब्जा.
-
चन्दनपुर ने बड़हरा को हरा कर शील्ड पर किया कब्जा.
-
तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
अड्डा बाजार l
महराजगंज: खान कबड्डी प्रतियोगिता बैरवा चन्दनपुर में शुक्रवार को आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान मकसूद आलम खान द्वारा फीता काट कर किया गया l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल से सामाजिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास होता है खेल से भाईचारा बढ़ता है और ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म मिलता है l
प्रतियोगिता के प्रारम्भ में बैरवा बनकटवा, चन्दनपुर, शुकुलपुरवा मरजादपुर आदि टीमों ने जीत दर्ज किया l एक अन्य मुकाबले में हस्सान गारमेंट्स ने बैरवा चन्दनपुर को काफ़ी कड़े मुकाबले में 2 अंको से हराया l खेल के फाइनल में चन्दनपुर ने बड़हरा को काफ़ी रोमांचक मुकाबले में 13 अंको से पराजित किया l
प्रथम पुरस्कार 5100 व शील्ड चन्दनपुर को ग्राम प्रधान मकसूद आलम खान ने दिया जबकि उपविजेता बड़हरा को 3100 व शील्ड मजहर द्वारा जबकि तृतीय पुरस्कार 2100 व शील्ड बनकटवा को जनार्दन द्वारा दिया गया l
कमेटी अध्यक्ष मसऊद आलम खान ने आए हुए सभी खिलाडियों एवं दर्शकों का धन्यवाद दिया जबकि उपाध्यक्ष जनार्दन, परवेज, प्रकाश मौर्या, कमाल कोषाध्यक्ष , किफायतुल्लाह, मशकूर, अजय यादव, चौथी, सफदर पहलवान, बदरुल होदा, अहसान, आदि ने सहयोग किया l
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.