Maharajganj

चकरोड़ पर अबैध कब्जा हटवाने गई राजस्व टीम बिना पैमाइश के बैंरग वापस लौटी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार में अतिक्रमण किये गए चकरोड़ की पैमाइश करने गई राजस्व टीम को देख अवैध कब्जा धारियों ने हंगामा शुरू कर दिया,इस बीच हालत बिगड़ता देख राजस्व टीम को बिना पैमाइश किये ही बैरंग वापस लौटना पड़ा। जिसके बाद बोदरवार निवासी दीनानाथ सहानी पुत्र श्रीराम सहानी ने शनिवार को स्थानीय थाने पर आयोजित थाना दिवस में एक लिखित शिकायती पत्र देकर चक रोड़ की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के साथ ही कब्जा धारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग किया है।

थाना समाधान दिवस में दिये गए अपने शिकायती पत्र में दीनानाथ सहानी ने लिखा है कि मेरे गांव के चकरोड़ संख्या 188 के दक्षिणी सिरे को बगल के काश्तकारों द्वारा अवैध रुप से कब्जा कर लिया गया है। जिसकी शिकायत बीते 28 मई को उन्होंने आई जी आर एस पोर्टल पर किया था। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए पहुंचे हल्का लेखपाल ने ग्राम प्रधान सहित गांव के कुछ संभ्रांत लोगों के साथ मौके पर पहुंच कर चक रोड़ का नजाकत देखना जैसे ही शुरू किया तभी अतिक्रमण करने वाले एक ही परिवार के तीन लोग महिलाओं के साथ चकरोड़ की नजाकत देखने गई राजस्व टीम के साथ उलझ गये और हंगामा करना शुरू कर दिया जिससे राजस्व टीम को बिना पैमाइश किये ही बैरंग वापस लौटना पड़ा।

वहीं शिकायतकर्ता दीनानाथ सहानी ने दूसरी बार थाना समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने के साथ ही अवैध कब्जा किये गए चकरोड़ को कब्जा मुक्त कराने की मांग किया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!