Maharajganj

चकमार्ग का नाम बदल कर फर्जी भुगतान कराने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप.

  • चकमार्ग का नाम बदल कर फर्जी भुगतान कराने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रामनगर के ग्रामीणों ने वर्तमान प्रधान सहित सभी जिम्मेदारों पर फर्जी मस्टरोल भर कर सरकारी धन पांच लाख पच्चीस हजार पांच सौ सैतिस रुपये की निकासी करने का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है।

नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर निवासी ग्रामीण अनिल भारती, सूरज कुमार, शिवमूरत ,नजरुदीन, इमरान खान, रामलखन दूबे, वाहिद अली सहित आदि लोगों ने वर्तमान ग्राम प्रधान रोजगार सेवक एवं जेई सहित अन्य जिम्मेदारों पर गाव में मौजूद चकमार्ग नाथू के घर से डूडी नाला तक मिट्टी भराई के नाम पर मस्टरोल में फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन गमन करने का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है।

उपरोक्त लोगों ने अपने पत्र में लिखा है कि मनरेगा में 80 से 90 प्रतिशत मजदूरों का फर्जी नाम दिखाकर भुगतान कराया गया है। ऐसे लोग जो सड़क पर एक दिन भी काम नही किये है तथा ऐसे महिलाओं का नाम मस्टरोल में डाला गया है जो कभी अपने घर से बाहर नही निकलती है। यह भी आरोप लगाया है कि जिम्मेदारों ने सड़क की छिलाई करा ट्रैक्टर से जोताई कर मिट्टी बराबर कराकर सरकारी धन का बंदरबांट किया है।लोगों ने जांच कर कार्यवाही की मांग किया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!