चकदह टोला महुलैना गांव में अचानक लगी आग, दस आवासीय झोपडी जलकर हुआ राख.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
बीस हजार नगदी समेत सब कुछ जलकर हो गया राख.
-
पम्पिंग सेट लगाकर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
नौतनवां ब्लाक के ग्राम चकदह टोला महुलैना में शनिवार को दिन में करीब 2 बजे आवासीय झोपडी में अचानक आग लग गई जिसमें दस लोगों का आशियाना जलकर खाक हो गया। भीषण आग की चपेट में दस परिवार का आशियाना उजड़ गया। बताया जा रहा है कि बीस हजार नगदी समेत दसों लाख रूपए का सामान जला है। बडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट मशीन लगाकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में तुलसी पुत्र पियारे, रामॶवध पुत्र पियारे, कैलाश पुत्र जेठु, शोहरत पुत्र हरिहर, लक्षिमन पुत्र टीमल, पार्वती पत्नी भागीरथी, अखिलेश पुत्र जेठु, रामरती पत्नी पियारे, हरिश्चंद्र पुत्र भगीरथी,पूनम पत्नी दीनानाथ की आवासीय झोपड़ी जली है।
भीषण आग की चपेट में आकर दस परिवारों के आशियाने के साथ राशन, कपडा, विस्तर ,चारपाई, विछौना, दो मुर्गी सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग पीडित परिवारों के पास सिर्फ तन का कपडा ही बचा है। सबसे पहले आग सोहरत के घर में लगी थी फिर देखते ही देखते दस परिवारों का आशियाना उजड़ गया। तुलसी पुत्र पियारे के घर में रखा 20 हजार नगद के साथ सब कुछ जल गया है। बताया जा रहा है आग लगने से कोहराम मचा हुआ था। जो भी आग लगने की सूचना सुनता था वह बाल्टी लेकर दौड़ पडता था।
आग लगने की सूचना पाकर हल्का लेखपाल अनिल कुमार ने घटना स्थल का जायजा लेकर तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेज दिया है। ग्राम प्रधान विरेन्द्र राजभर ने सभी आग पीडितों को आर्थिक व राशन के साथ पल्ली आदि मदद किया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.