घुघली में कॉपियों के बंडल में पुलिस को मिला शराब, बिहार का तस्कर गिरफ्तार
हिन्दमोर्चा न्यूज़ घुघली/महराजगंज
● घुघली पुलिस ने बीएनएस की धारा में दर्ज किया मुकदमा
● सुभाष चौक पर पुलिस ने घेरकर तस्कर को किया गिरफ्तार
घुघली थाना क्षेत्र के घुघली नगर के सुभाष चौक पर मंगलवार दोपहर पुलिस ने बिहार के शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की एक टीम ने कार्रवाई की है। शराब तस्कर कॉपी के दो बंडल में सैकड़ों रुपए का शराब छिपाकर बिहार ले जाने के फिराक में था। इसी दौरान घुघली पुलिस ने झोले में रखे कॉपी के दो बंडल में शराब की शीशियां और पैकेट को बरामद कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ घुघली पुलिस ने बीएनएस की धारा 173 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
● कापियों के बीच के हिस्से को काटकर छिपाया शराब
शराब के अवैध तस्करी मामले में गिरफ्तार युवक बाड़ा ठाकुर बिहार राज्य के धूमनगर, मटियारिया शिकारपुर, बेतिया का निवासी है। मंगलवार सुबह वह कॉपियों के दो बंडल को झोले में रखकर ई रिक्शा से घुघली के सुभाष चौक से शिकारपुर रोड पर जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर घुघली पुलिस की एक टीम ने दबिश दी और ई रिक्शा को रोककर बाड़ा ठाकुर से पूछताछ करने लगी। जहां बाड़ा ठाकुर के पास से कॉपियों की दो बंडल मिला। जब पुलिस ने कॉपियों के दो बंडल को खोलने के लिए कहा तो बाड़ा ठाकुर आना कानी करने लगा। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो उसने बंडल को खोला जहां कॉपियों के बीच के हिस्से को काटकर खोखला कर उसमें भारी मात्रा में शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने शराब के साथ बिहार निवासी व्यक्ति बाड़ा ठाकुर को गिरफ्तार कर थाने ले गई और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। बताया जा रहा है की गिरफ्तार शराब तस्कर ने पुलिस को बताया है की अक्सर वह शराब को ऐसे ही कॉपियों के बंडल में ले जाकर बिहार में बेचता है। इस संबंध में घुघली थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया की मंगलवार सुबह एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से कॉपियों की बंडल से शराब बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी युवक बिहार का निवासी है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।