Maharajganj

घारी में अज्ञात कारण से लगी आग, एक मवेशी झुलसा

घारी में अज्ञात कारण से लगी आग, एक मवेशी झुलसा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर

महराजगंज: परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरी टोला पिपरहवा निवासी दशरथ पुत्र नन्दू की फूस की घारी में शनिवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई । जिससे घारी में बंधी भैस जलकर जख्मी हो गयी।जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घारी जल कर राख हो गई।
जानकारी के मुताबिक परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरी टोला पिपरहवा में शनिवार की रात दो बजे के लगभग दशरथ पुत्र नन्दू के फूस की घारी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से घारी में बधी भैस जलकर घायल हो गयी। घारी में रखा डिलेवरी पाइप,प्लाई फार्मा,व बाहर में खड़ी चारपहिया वाहन भी बेकाबू आग से छतिग्रस्त हो गया है।

थानाध्यक्ष सुधाकर प्रसाद ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!