Maharajganj

घायल युवक की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण हुए उग्र.

  • घायल युवक की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण हुए उग्र.
  • गुस्साएं परिजनों और ग्रामीणों ने चक्का जाम कर पुलिस बल पर किया पथराव.
  • उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने किया लाठी चार्ज.
  • मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई.
  • बुधवार की रात वाहन की चपेट में आने से युवक हुआ था घायल.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
पनियरा.

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैंदा के पोखरहवां टोला निवासी 22 वर्षीय युवक गुलसन बुधवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजन इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर लाएं। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृत युवक के परिजन और ग्रामीण उग्र होकर चक्का जाम करने लगे। मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन भीड़ बेकाबू होकर पुलिस पर पथराव करने लगी। भीड़ पर काबू पाने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई। पुलिस बल ने लाठी चार्ज कर भीड़ पर काबू पाया।

क्या कहते है अपर पुलिस अधीक्षक:

एएसपी आतिश कुमार ने बताया कि पनियरा थाना के ग्राम सभा बैदा के पोखरहवां टोला निवासी की 22 वर्षीय युवक गुलसन की बुधवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बुरी तरह घायल हो गया। इलाज के लिए परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। ईलाजोपरांत उसकी मृत्यु हो गयी थी। मृत के चाचा के तहरीर के आधार पर एक्सीडेंट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। बुधवार को परिवारजन व गांव के कुछ लोगों के द्वारा अचानक जाम लगाने का प्रयास किया गया था। परिवारजनों को समझा बुझाकर हटाया गया। शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया। जांच किया जा रहा है। जांच उपरांत जो भी तथ्य निकल कर आयेंगे उनके अनुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!