Maharajganj

घर में रखा गैस सिलेंडर व नल में लगा मोटर पम्प को एक ही रात में उठा ले गए चोर

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • दो घरों मे गैस सिलेंडर व नल मे लगे मोटर की चोरी से क्षेत्र मे मचा दहशत.

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकून्ठपुर उर्फ बोदरवार हरलालगढ टोला मिश्रा में एक ही रात में दो घरों से गैस सिलेंडर व नल में लगे मोटर पम्प चोरी होने से क्षेत्र में दहशत मचा हुआ है। पीडितों ने तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकून्ठपुर उर्फ बोदरवार के हरलालगढ मिश्रा टोला निवासी नर्वदा मिश्रा ने पुलिस को दिए गए तहरीर में लिखा है कि घर के अन्दर पानी गरम करने के लिए सिलेंडर लगाया गया था अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। वहीं शिवकुमार मिश्रा ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि अज्ञात चोरों ने नल में लगा मोटर चुरा लिया। गैस सिलेंडर व मोटर चोरी होने से क्षेत्र में दहशत बना हुआ है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गोड ने बताया कि गैस सिलेंडर व मोटर चोरी की तहरीर मिली है जिसकी जांच पडताल की जा रही है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!