Maharajganj

घर में कनेक्शन नही ना ही मीटर लगा आ गया दस हजार का बिजली बिल.

  • घर में कनेक्शन नही ना ही मीटर लगा आ गया दस हजार का बिजली बिल.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • बिजली विभाग की लापरवाही ग्रामीणों पर पड़ रहा भारी.

विजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाकर एक ब्यक्ति ने नौतनवां समाधान दिवस में शिकायत किया है. जिसमें आरोप है कि घर में विजली कनेक्शन ही नही है और ना ही कोई विजली का तार है फिर भी विजली विभाग दस हजार से ऊपर का विल भेजकर जमा करने का दबाव बना रहा है और न जमा करने पर कार्रवाई की धमकी दे रहा है।

विकास क्षेत्र नौतनवां के ग्राम पंचायत अहिरौली निवासी चन्द्रजीत गुप्ता का एक मकान भगवानपुर में है जो खाली पडा़ है उसमें कोई रहता नही है। शनिवार को नौतनवां सम्पूर्ण समाधान दिवस में चन्द्रजीत गुप्ता ने शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि हमारे घर में आज तक न विजली लगा न मीटर फिर भी फर्जी कनेक्शन दिखाकर हजारों रुपये का विद्युत बिल विजली बिभाग द्वारा भेजा गया है।बिल ना देने पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी जा रही है।इस सम्बन्ध में एसडीओ नौतनवां रमेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!