घर के इकलौते चिराग ने रतनपुर सीएचसी पहुंचने से पहले तोडा दम, मचा कोहराम.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
रोडवेज बस व बाईक की आमने सामने की टक्कर में हुई युवक की मौत.
निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिधावे निवासी विजय कुमार कसौधन का 21 वर्षीय पुत्र अविनाश कसौधन सिद्दार्थनगर के लोटन में माईक्रो फाईनेंस कम्पनी में काम करता था। बुधवार की सुबह बाईक से सिद्दार्थनगर ड्यूटी पर जा रहा था। नौतनवां थाना क्षेत्र नगर पालिका नौतनवां में बडौदा बैंक के सामने गोरखपुर से सोनौली की तरफ जा रही रोडवेज बस से आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से रतनपुर सीएचसी पहुंचाया जहां पहुंचते ही डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब में आधार कार्ड से पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया। मौत की खबर पहुंचते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। गाँव में मातम पसर गया।
मृतक अविनाश तीन बहनों में इकलौता भाई था। अभी उसकी शादी भी नही हुई थी। चार बच्चों में बडी बहन वन्दना की सिर्फ शादी हुई थी। अविनाश से छोटी दो बहने विनीता व रिंकू की शादी भी अभी बाकी थी। इकलौते भाई की मौत से बहनो का रो रो कर बुरा हाल है। उधर माता और पिता इकलौते पुत्र के शव को देखकर बार बार बेहोश हो जा रहे थे। इस सम्बन्ध में नौतनवां थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.