Maharajganj
ग्राहक सेवा केन्द्र गरीबों व ग्रामीणों की मदद में बना सहायक- राकेश कुमार मद्धेशिया,

-
ग्राहक सेवा केन्द्र गरीबों व ग्रामीणों की मदद में बना सहायक. राकेश कुमार मद्धेशिया,
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने अड्डा बाजार में गुरुवार को एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र का फीता काट कर उद्धाटन करने के दौरान कहा कि मोदी जी ने जनधन खातों के माध्यम से इसे जन सुलभ बनाया। जिसका परिणाम है कि आज हर जगह आमजन को बैंकिग सेवा मिल रही है। ब्यापारिक गतिविधियों व खाताधारकों को सुविधा मुहैया कराने में ग्राहक सेवा केन्द्र अहम भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता सदा मोहन उपाध्याय,ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह,नीरज उपाध्याय,बृजेश मद्धेशिया, लुटावन सिंह,आनंद मिश्रा,रमेश सुरेश,काजू आदि लोग उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.