Maharajganj

ग्राम पंचायत लुठहवा के कोटेदार महेन्द्र यादव ने कहा घर घर जाकर बनाएंगे आयुष्मान भारत कार्ड.

  • ग्राम पंचायत लुठहवा के कोटेदार महेन्द्र यादव ने कहा घर घर जाकर बनाएंगे आयुष्मान भारत कार्ड.
  • आयुष्मान कार्ड की रफ्तार को तेज करने के लिए एएनएम व कोटेदार की हुई संयुक्त बैठक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)

आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की धीमी गति को लेकर रतनपुर ब्लाक सभागार में नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के कोटेदार और एएनएम की संयुक्त बैठक की गई। बैठक में गुरूवार को पहुंचे डीआईयू के वरूण कुमार शाही व दुर्गेश सिंह ने उपस्थित कोटेदार व एएनएम को आयुष्मान कार्ड बनवाने में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड न बनवाने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने की नसीहत भी दी है।

बैठक में विशेष रूप से रहें उपस्थित:

इस दौरान कोटेदार महेंद्र यादव, संतराम,राजू चौधरी, राम प्रीत शर्मा, बैजनाथ, कमलावती, जगनरायन, रमेश चौधरी, सीताराम, राजेन्द्र साहनी, एएनएम अंजली, इन्द्रा, मधू, प्रीती, संगीनी पुष्पा, तारा, मीना, दिनेश गिरी, आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।

डीआईयू वरुण कुमार शाही ने बताया:

डीआईयू के वरूण कुमार शाही ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बहुत धीमी गति से बन रहा है जिसकी रफ्तार तेज करने के लिए एएनएम व कोटेदारों के साथ बैठक करके निर्देशित किया गया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!