ग्रामीणों ने खुद नाली की सफाई कर पेश किया नजीर, दिया स्वच्छता का संदेश.

-
ग्रामीणों ने खुद नाली की सफाई कर पेश किया नजीर, दिया स्वच्छता का संदेश.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत विषखोप में खुद ग्रामीणों ने कुदाल उठाकर दर्जनों की संख्या में मंगलवार को जाम व बजबजाती हुई करीब 400 मीटर तक नाली की साफ सफाई कर एक नजीर पेश करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत विषखोप के दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने समाजसेवी मकसूद खान के नेतृत्व में मंगलवार को ईदगाह से पुलिया तक होकर जाने वाली करीब 400 मीटर की जाम नाली की साफ सफाई व टूटी हुई सलैब की मरम्मत कार्य किया है।
लोगों ने बताया नाली की सफाई न होने के कारण जाम हो गई थी। जिससे लोगों को दुर्गंध आ रही थी। कई बार कहने पर जिम्मेदारों ने जब नही सुनी तो ग्रामीणों ने विवश होकर महिला, पुरुष व बच्चों सहित दर्जनों की संख्या में कुदाल, कठरा, बेल्चा, खांची लेकर बजबजाती नाली की साफ सफाई किया। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन कुछ लापरवाह व गैर जिम्मेदारों की वजह से कहीं न कहीं धूमिल हो रही है।
नाली की साफ सफाई में ग्रामीण मंसूर आलम, हनीफ, सनीफ, संजय, रहमतुल्लाह, अब्दुल्लाह,अतहर,शमशाद, सुफियान, फिरोज,हद्दीश, जलालुद्दीन, चिनकान, कन्हई, शाकिर अली, नजरें आदि मौजूद रहे हैं।
इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद का कहना है कि गांव मे सफाई कर्मी तैनात है। अगर गांव में साफ सफाई नही हो रही है तो जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.