ग्रामीणों की दुर्दशा से अधिकारी अंजान: गंदगी मुक्त भारत अभियान की पोल खुली, शौचालय का गंदा पानी सड़क पर बह रहा.

-
ग्रामीणों की दुर्दशा से अधिकारी अंजान: गंदगी मुक्त भारत अभियान की पोल खुली, शौचालय का गंदा पानी सड़क पर बह रहा.
-
स्वच्छ भारत मिशन को तार तार कर रहा रानीपुर ग्राम सभा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.
महराजगंज: लक्ष्मीपुर अंतर्गत मझार क्षेत्र के ग्राम सभा रानीपुर का मुख्य मार्ग इस समय बिना बरसात के जलमग्न है। मामला रानीपुर ग्राम सभा के मुख्य मार्ग पर गाँव के ही कुछ लोगों के व्यक्तिगत शौचालय का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिस पर आने जाने वाले स्कूली बच्चें व ग्रामीणों को इसी नरक से होकर जाना पड़ता है। यही नही एक दिव्यांग युवक की साइकिल गड्ढा युक्त सड़क कीचड़ में फस गई। जो निकलने में असमर्थ था। तभी गाँव का एक युवक ने दिव्यांग युवक की मदद करके फसें साइकिल को बाहर निकाला।
गाँव में एक सार्वजनिक पोखरा है। जिस पर स्थानीय लोगों का कब्जा है। जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा गाँव के नाली का पानी गिराने पर कब्जेदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया जिससे काम अवरुद्ध हो गया। वही अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की दुहाई देतें है। क्या यही व्यवस्था है सरकार की जिसमें राहगीर व स्कूली बच्चें ठीक से चल ना सकें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.