ग्रामीणों का संकट बना विकास:

- ग्रामीणों का संकट बना विकास:
- हर घर नल वाले विकास ने ग्रामीण सड़क का किया सत्यानाश.
- गांव में प्रदेश सरकार का “हर घर नल” वाला विकास कुछ ऐसे घुसा कि ग्रामीणों का अपने घरों से निकलना हुआ मुहाल.
- कुछ ग्राम पंचायतों में नवनिर्मित सीसी रोड़ को बीच से तोड़ दिया, जिससे सरकारी धनराशि की क्षति पहुंची हैं.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक में प्रदेश सरकार की हर घर नल वाला विकास ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा घुसा की सड़कों का हुआ सत्यानाश जी हाँ विकास खंड लक्ष्मीपुर के भगवानपुर, रजापुर, ख़ालिकगढ़, बसंतपुर, समेत कई पंचायतों में क्रियान्वयन प्रबंध समिति व पीएचडी के द्वारा हर घर नल जल योजना का कार्य धीमी गति से हो रहा है। ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में इस योजना का कार्य पूरा नहीं किया गया।
इस योजना को पूरा करने के लिए पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की गई थी। लेकिन कई जगहों पर अभी भी पाइप लाइन का कार्य पूरा नहीं किया गया है। कुछ ग्राम पंचायतों में पाइप बिछाकर हाउस कनेक्शन तो कर दिया गया है। उस गाँव में सड़क का दोबारा निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे ग्रामीण जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर हैं।
जर्जर सड़क पर चलने में लोगों को काफी परेशानी होती है। खासकर इस बारिश के मौसम में लोगों को सड़क पर चलने में डर लगता है। कुछ ग्राम पंचायतों में हालही में बने सीसी रोड को बीच से तोड़ दिया गया है। जिससे सरकारी धनराशि की क्षति पहुँची है। हर घर नल जल योजना में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में कई बार दुर्घटनाएं व पालतू जानवर भी फंस चुकें हैं। सरकार की नल जल योजना में कई ग्राम पंचायतों की सीसी सड़क जर्जर हो गई। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.