Maharajganj

ग्रामीणों का चौतरवा स्थित चकबंदी आफिस के सामने अनिश्चित कालीन धरना शुरू.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

  • आन्दोलनरत किसानों व चकबंदी अधिकारियों की वार्ता बिफल.

चकबंदी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर मनमाना रवैया को लेकर जिला पंचायत सदस्य व किसान नेता सुरेश चन्द सहानी के नेतृत्व में शुक्रवार को चौतरवा स्थित चकबंदी ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन के लिए धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने चकबंदी विभाग के जिम्मेदार लोगों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।

लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथियागढ़ के ग्रामीणों ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर मनमाना रवैया को लेकर एडीएम को शिकायत पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग किया था। ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि राजबली, विश्वनाथ, विजुली यादव, राज प्रताप सिंह, राधेश्याम, साधु, संतराम, हृदेश यादव, दीपक सिंह, सदानन्द, मुरली, भानमती, लक्ष्मन, विशम्भर, रामजन्म सिंह आदि ने शिकायत पत्र दे कर कहा है कि ग्राम चकबन्दी समिति के अध्यक्षों व सदस्यों से कभी विचार विमर्श नही किया गया।

जिससे कुछ काश्तकारों को छोड़कर लगभग सारे काश्तकार असन्तुष्ट हैं।अधिकतर खातेदारों का गाटा संख्या को उड़ान चक किया गया है। एक एक खाते को खाते में तब्दील कर दिया गया और दूर ले जाकर बांध दिया गया है।जिसमें काश्तकारों से विचार विमर्श नही किया गया है जो शासनादेश का स्प्ष्ट उलंघन है। ऐसे ही विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

उनकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई न होने से किसानों ने शुक्रवार से चौतरवा स्थित चकबंदी ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन के लिए धरना शुरू कर दिया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि जब तक किसानों की मांग पूरी नही होगी तब तक धरना जारी रहेगा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!