Maharajganj

गौतम धम्म विकास समिति की बैठक कर, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती मनाने पर बनी रणनीति.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

परसामलिक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोहरगड्डी में रविवार को तथागत गौतम बुद्ध धम्म विकास समिति ब्लाक इकाई नौतनवां की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से 14अप्रैल को होने वाले भव्य जुलूस एवं झांकी के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में बाबा साहेब डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाने पर हो रहे तैयारी की समीक्षा भी की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए समिति के ब्लाक अध्यक्ष राजाराम बौद्ध ने बताया कि इस बार बरगदवां से लेकर मिश्रौलिया तक भव्य जुलूस निकालकर बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या में जुटने के लिए अपील भी की गयी।

बैठक का संचालन कर रहे समिति के सचिव हीरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि इस बार विभिन्न गांवों जैसे -कोहरगड्डी,पडौली, मुजहना, झिगटी, मर्यादपुर, सेवतरी,सेवतरा ,बभनी, परसामलिक, सेखुआनी, तरैनी, बनकसिहा, पेंडारी, विशुनपुरा, सगरहवां, अमहवां, हरपुर, बेलहिया, नारायनपुर , बरगदवां, पिपरा, खैरहवां दूबे इत्यादि गांवों से अधिक संख्या में लोग उपस्थित होकर बरगदवां से मिश्रौलिया तक भव्य जुलूस में शामिल होंगे।

जिला भारतीय बौद्ध महासभा के जिला सचिव राजेन्द्र बौद्ध ने कहा कि हम सभी लोगों को तथागत के मार्ग पर चलकर बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ाना होगा। बैठक में मुख्य रूप से राजाराम बौद्ध, रामकृपाल बौद्ध, अमित कुमार गौतम, विक्रम त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!