गनेशपुर ब गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम एंटी लार्वा का कराया छिड़काव.
-
गनेशपुर ब गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम एंटी लार्वा का कराया छिड़काव.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत गनेशपुर (ब) गांव मे डेंगू का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम सोमवार को गांव पहुंचकर एंटी लार्वा का छिड़काव, फाॅगिंग, क्लोरीन की गोली आदि वितरण कराया है।
जानकारी के मुताबिक नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत गनेशपुर (ब) में 8 वर्षीय एक बालक 15 अगस्त 2023 को बीमार हुआ। परिजन अपने पास के चौराहे पर एक निजी डाॅक्टर से इलाज कराए। नही सही हुआ तो फिर नेपाल भी लेकर गए। 19 अगस्त 2023 को हालत बिगडी़ तो बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती हुआ। गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज से इलाज के बाद जब वालक घर लौटा तो सोमवार को महराजगंज से मलेरिया निरीक्षक अक्षय कुमार सिंह, आशीष कुमार, रतनपुर सीएचसी के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अभय कुमार चौधरी, एएनएम रातरानी, आशा चन्द्रकला गनेशपुर गांव पहुंचे। टीम ने एंटी लार्वा का छिड़काव व फाॅगिंग कराया, क्लोरीन की गोली वितरीत की साथ ही 16 लोगों का रक्त सेम्पलिग लिया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.